- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- फेसबुक पर बेचा गया आठ लाख में नवजात

शाहनाज गांव (जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश) की निवासी नूरी का विवाह 3 दिसंबर 2011 को शहजाद के साथ हुआ था. वह पति के साथ छह माह रही. फिर उससे तलाक ले लिया. उस समय वह गर्भवती थी. उसके बाद नूरी लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित इकबाल गंज में अपने पिता फिरोज खान के साथ रहने लगी. उसे बीती 8 अप्रैल को यहां श्रृंगार सिनेमा के पास स्थित सत्यम अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.
Don't Miss