फेसबुक पर बेचा गया आठ लाख में नवजात

Photos: फेसबुक पर बेचा गया आठ लाख में नवजात

9 अप्रैल को उसने लड़के को जन्म दिया. बच्चे को जन्म दिया तो नूरी के पिता फिरोज खान (बच्चे का नाना), उसके दोस्त इरफान, नर्स सुनीता और अस्पताल कर्मी गुरप्रीत ने नूरी को बताया कि बच्चा बीमार था और उसकी मौत हो गई. इस पर नूरी ने उपचार के लिए आए डॉक्टर और दूसरी नर्स से पूछा कि मेरे बच्चे की मौत कैसे हुए है तो उन्होंने कहा आपका बच्चा तो ठीक है. नूरी ने यह सुनकर शोर मचाया. बाद में पोल खुलने पर नूरी के पिता ने बच्चा नूरी को सौंप दिया और चुपचाप घर आ गए.

 
 
Don't Miss