मोदी की बेनिया बाग में रैली पर विवाद

मोदी की वाराणसी रैली पर विवाद समेत गंगा आरती पर भी रोक, भड़की BJP देगी धरना

बेनिया बाग में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को रैली की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर जहां बीजेपी ने आयोग पर हमला बोला है वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी मोदी की सोमवार को अमेठी में आयोजित रैली के जवाब में यहां दस मई को एक रोडशो करेंगे. रोडशो के लिए चुनाव प्रशासन को आवेदन दिया गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने और मोदी को रैली आयोजित करने की मंजूरी नहीं देने संबंधी चुनाव अधिकारी की भूमिका के ‘‘काफी पक्षपातपूर्ण’’ होने का आरोप लगाया. निर्वाचन अधिकारी ने अपनी इस कार्रवाई के लिए संभावित सांप्रदायिक तनाव संबंधी खुफिया रिपोर्टों का हवाला दिया है. भीड़भाड़ वाले बेनिया बाग इलाके में जहां बीजेपी ने रैली की अनुमति मांगी थी, उसका सांप्रदायिक तनाव का रिकॉर्ड रहा है और कानून व्यवस्था संबंधी घटनाएं होने की आशंका रही है. बीजेपी इस बात पर जोर दे रही थी कि वह इसी स्थान पर रैली आयोजित करेगी, कहीं और नहीं.

 
 
Don't Miss