मोदी की बेनिया बाग में रैली पर विवाद

मोदी की वाराणसी रैली पर विवाद समेत गंगा आरती पर भी रोक, भड़की BJP देगी धरना

वाराणसी के चुनाव अधिकारी प्रांजल यादव को तत्काल हटाये जाने की मांग करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने कहा कि वह, अमित शाह एवं अन्य नेता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के बाहर और दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर धरना देंगे. जेटली ने निर्वाचन आयोग को तीन लंबे चौड़े पत्र लिखकर सवाल किया है कि क्या निर्वाचन आयोग निर्वाचन अधिकारी के आचरण को चुपचाप स्वीकार कर रहा है. अपने चौथे पत्र में जेटली ने ऐलान किया कि पार्टी शहर के बाहरी इलाके रोहानिया में रैली के बाद मुख्य कार्यालय में मोदी के दौरे के अलावा मंदिरों के शहर में उनके कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात में, बीजेपी वाराणसी में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों में से कोई भी आयोजित नहीं करेगी’’. उन्होंने कहा, ‘‘ हम गुरुवार को वाराणसी में और सुबह 11 बजे आपके कार्यालय के बाहर धरना देंगे. इस कार्रवाई के लिए हमें आपकी जरूरत नहीं है’’.

 
 
Don't Miss