मोदी का चीन दौरा

Photos: मोदी करेंगे 14-16 मई तक चीन का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की इन पोस्ट पर व्यापक प्रतिक्रिया आई हैं. 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर टिप्पणी की है. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी अपनी चीन यात्रा की शुरूआत प्राचीन चीनी शहर शिआन से करेंगे. यहां उनकी मेजबानी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन करेंगे. चीनी राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की अपने गृहनगर में मेजबानी दरअसल उनके द्वारा पिछले साल सितंबर में शी की अहमदाबाद यात्रा के दौरान की गई मेजबानी का ही एक खूबसूरत प्रतिदान है. शिआन शांक्सी प्रांत की राजधानी है और राष्ट्रपति शी का गृहनगर है.

 
 
Don't Miss