मोदी का चीन दौरा

Photos: मोदी करेंगे 14-16 मई तक चीन का दौरा

ऐसा कम ही होता है कि चीनी नेता विदेशी मेहमानों का स्वागत बीजिंग से इतर किसी अन्य शहर में करें. अधिकारियों के अनुसार, शी इस बात को लेकर बहुत उत्सुक हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी का ठीक वैसा ही गर्मजोशी और नयेपन से भरा स्वागत करें, जैसा उन्होंने शी की भारत यात्रा के दौरान किया था. शी और पेंग को झूला झुलाने के अलावा मोदी उन्हें महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम भी लेकर गए थे. वहां उन्होंने और शी ने गांधी शैली में चरखा चलाया था. अधिकारियों का कहना है कि शी मोदी के साथ वाइल्ड गूज़ पैगोडा भी जा सकते हैं. यह एक आध्यात्मिक स्थान है, जिसका निर्माण 645 ईसा पश्चात् प्राचीन सिल्क रूट के जरिए मशहूर चीनी बौद्ध भिक्षु शुआन जांग की भारत यात्रा को रेखांकित करने और 17 साल तक अनमोल बौद्ध ग्रंथों के साथ रहने के बाद उनकी वापसी के प्रतीक के रूप में किया गया था. शी दंपति शिआन में मोदी के लिए भोज का आयोजन करेंगे. इसके बाद मोदी बीजिंग पहुंचेंगे. यहां वह शी और ली के साथ 15 मई को सीमा विवाद और अधिक चीनी निवेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के मुद्दे पर गंभीर चर्चाएं करेंगे.

 
 
Don't Miss