बापू को समझ न पाया हिटलर !

 महात्मा गांधी ने हिटलर को सिखाया था सत्य,अहिंसा का पाठ

ब्रिटिश नहीं तो कोई भी अन्य शक्ति इस रास्ते पर और अधिक व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़कर आपको परास्त कर सकती है आप अपने लोगों के लिए ऐसी कोई विरासत नहीं छोड़ रहे हैं जिस पर वे गर्व कर सकें.’ बापू ने जर्मन तानाशाह को लिखा, ‘इसलिए मैं आपसे मानवता के आधार पर अपील करता हूं कि युद्ध रोकें. अगर आप और ग्रेट ब्रिटेन संयुक्त पसंद के पंचाट के समक्ष अपने मतभेद को दूर कर लें तो आप कुछ भी नहीं खोयेंगे.’

 
 
Don't Miss