बापू को समझ न पाया हिटलर !

 महात्मा गांधी ने हिटलर को सिखाया था सत्य,अहिंसा का पाठ

उन्होंने हिटलर को लिखा था, ‘हमें आपकी बहादुरी या मातृभूमि के प्रति आपकी निष्ठा पर कोई संदेह नहीं है. अगर आप युद्ध में जीत भी जाते हैं तो भी यह साबित नहीं होगा कि आप सही थे. इससे यही साबित होगा कि विध्वंस की आपकी क्षमता अधिक थी. मैंने काफी पहले ब्रिटेन के सभी लोगों से अहिंसा के रास्ते को अपनाने की अपील की थी. आपसे भी यही अपील कर रहा हूं.’ दोनों पत्रों में बापू ने हिटलर को ‘प्रिय मित्र’ कहकर संबोधित किया था.

 
 
Don't Miss