बापू को समझ न पाया हिटलर !

 महात्मा गांधी ने हिटलर को सिखाया था सत्य,अहिंसा का पाठ

बापू ने कहा था, ‘हम उन्हें बदल सकें या नहीं. हम उनके शासन को अहिंसक और असहयोग के माध्यम से असंभव बना देंगे.’ उन्होंने लिखा, ‘हम दुनिया में सबसे संगठित हिंसा के खिलाफ सही रास्ते से एकजुट हो रहे हैं, जबकि आपने (हिटलर) उन्हें चुनौती दी है. यह देखने का विषय है कि कौन अधिक संगठित है.. ब्रिटिश या जर्मन. हम जर्मनी की मदद से ब्रिटिश शासन को समाप्त नहीं करना चाहते हैं बल्कि इसके लिए अहिंसा का रास्ता अपना रहे हैं.’

 
 
Don't Miss