जयपुर साहित्य समारोह

PICS: यादगार बन गया जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

नौजवान लेखक अमिश त्रिपाठी भी इसी ठहराव में भगवान को तलाशने की कोशिश में हैं...दिल की बात कलम से पन्नों में उतारने के मौला बन गये हैं... हर तरफ उनकी किताबों की चर्चा जोर मारती रही ...भगवान जैसे बोरिंग सब्जेक्ट पर आधुनिकता की चादर चढ़ाकर परोसने की कला ने कदरदानों के दिलों में बैठा दिया ...फ्रंट लॉन खचाखच भरा था.. अमिश से कई अनसुलझे सवालों का हिसाब चुकता करने की बारी थी...अमिश ने लॉर्ड शिवा को नये तरीके से पेश कर कई घरों में बहस छेड़ने की कोशिश की है...सच और कहानी के बीच के फासले को खत्म करना इतना आसान नहीं ... भगवान शिव पर ट्रायोलॉजी सीरीज के उपन्यास मेलूहा के मृत्युंजय, नागाओं का रहस्य और वायुपुत्र की शपथ.. कलम की ताकत का बेदाग नमूना है...जिसकी सच्चाई ढूंढते रह जाएंगे.... इसी बीच अमिश त्रिपाठी की लॉर्ड रामा पर नयी सीरीज़ के एलान ने सभी को चौंका दिया...लॉर्ड रामा भी लॉर्ड शिवा की तरह पॉपुलर होने का दावा करने वाले अमिश का ये भी दावा है कि लॉर्ड शिवा की तरह उनकी लॉर्ड रामा भी कल्पनाओं की उड़ान भरेगी..

 
 
Don't Miss