- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- तस्वीरों में- राजपथ बना शक्तिपथ, झांकियों में विविधता के रंग

इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में आकाशवाणी की झांकी भी थी, जिसमें प्रधानमंत्री के बहुचर्चित मासिक कार्यक्रम मन की बात को दिखाया गया. परेड में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले आकाशवाणी की झांकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को थीम बनाया गया. झांकी में विभाजन की विभीषिका से जूझ रहे देश में भड़के सांप्रदायिक दंगों के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रेडियो पर प्रसारित संदेश से लेकर मन की बात में मोदी के संदेश राजपथ पर प्रदर्शित हुए. आकाशवाणी में सात दशक में हुए बदलाव और आधुनिक रूप की झलक भी पेश की गई.
Don't Miss