तस्वीरों में- राजपथ बना शक्तिपथ, झांकियों में विविधता के रंग

PHOTOS : राजपथ बना शक्तिपथ, झांकियों में विविधता के रंग

गणतंत्र दिवस की परेड में इस वर्ष पहली बार आयकर विभाग की भी झांकी प्रदर्शित हुई. इसका विषय नोटबंदी के बाद उसके द्वारा शुरू किया गया कालाधन-रोधी विशेष अभियान था. झांकी का विषय ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ ओसीएमी था. इसमें अभियान को सफल बनाने में लोगों के विशेष सहयोग को दिखाया गया. कृषि क्षेत्र के लिए शोध करने वाले सरकारी संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर की झांकी इस बार पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल की गई. इस झांकी का मूल विषय एकीकृत खेती है जिसका लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है. परेड में भारत के विदेश मंत्रालय की दो झांकियां प्रस्तुत की गई. इन झांकियों में भारत के आसियान देशों के साथ संबंधों को दिखाया गया.

 
 
Don't Miss