इफको ने नई यूरिया नीति का दिया सुझाव

PICS : नई यूरिया नीति लागू करने के लिए इफको ने केंद्र को दिया सुझाव : डॉ. उदय शंकर अवस्थी

उन्होंने बताया कि इफको ने नई यूरिया नीति लागू करने के लिए केंद्र को सुझाव दिया है. जनधन योजना में साढ़े सात करोड़ किसानों का खाता खुल चुका है और जल्द ही साढ़े चार करोड़ और खाते खुलेंगे. किसानों को सीधे सब्सिडी उनके इस खाते में ट्रांसफर होने से करीब 40 फीसदी बचत होगी. सरकार से मांग की गई है कि वह यूरिया की कीमत प्रति बैग 250 रुपये बढ़ाए, डीएपी में 200 रुपये और पोटाश में 50 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे. रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गत वर्ष के आंकड़े का हवाला देकर डॉ. अवस्थी ने बताया कि बीते वर्ष 50 लाख टन यूरिया का अधिक इस्तेमाल होने से देश के हर किसान को 2860 रुपये का घाटा हुआ. यह न होता तो देश 9000 करोड़ रुपये का यूरिया आयात करने से बच जाता.

 
 
Don't Miss