- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- सिंधुरक्षक से मिले पांच शव

रक्षा विभाग के प्रवक्ता नरेंद्र विस्पुते ने कहा कि बरामद किए गए शव इतनी बुरी तरह जले हुए है कि वहां स्थल पर उनकी पहचान कर पाना मुमकिन नहीं है. रक्षा विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बरामद शवों और कंट्रोल रूम के इर्दगिर्द पनडुब्बी के भीतर के हालात को देखकर यह निष्कर्ष निकलता है कि पनडुब्बी में आगे के हिस्से में भी किसी के जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर है. दुर्घटनाग्रस्त हुई रूस में निर्मित इस पनडुब्बी के भीतर मौजूद उबलते पानी की वजह से शुरुआत में बचावकर्मी इसके भीतर नहीं घुस पा रहे थे.
Don't Miss