पाकिस्तान की नापाक हरकत,पांच भारतीयों की गई जान

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से पांच भारतीयों की गई जान

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह से ही पुंछ के बलनोई, मनकोट और सावजियां में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी है. बलनोई इलाके में सेना की गश्त कर रही टीम पर पाकिस्तान की तरफ से रिमोट कंट्रोल से आईईडी विस्फोट किया गया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हुआ था. रविवार को भी इस इलाके में सर्च कर रहे जवानों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दीं जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी से सीमा पर बसे गांवों में दहशत का माहौल है. कई गोले रिहायशी इलाकों में आकर गिरे हैं. सेना ने करीब 200 लोगों को इन गांव से निकाला है ताकि वह गोली निशाने पर न आएं.

 
 
Don't Miss