पाकिस्तान की नापाक हरकत,पांच भारतीयों की गई जान

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से पांच भारतीयों की गई जान

एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने इससे पहले 30 सितंबर और एक अक्टूबर को भी सीज फायर का उल्लंघन किया था. साफ है पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इस साल पाकिस्तानी सेना 15 अगस्त से लगातार जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. एक महीने तक सीमा पर शांत रहने के बाद पाकिस्तानी सेना ने फिर से सीमा पर गोलीबारी शुरू कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. आने वाले दिनों में इन इलाकों में भारी बर्फबारी होगी और पाकिस्तान की मंशा ये है कि वो गोलीबारी की आड़ में भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ करवा सके.

 
 
Don't Miss