- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

समय का अधिकतम और सकारात्मक उपयोग इन सभी की जीवनशैली का अहम हिस्सा रहा. जिसमें ना केवल समय से जागना और दिन की शुरुआत करना बल्कि विश्राम के लिए भी एक नियत समय तय रखना शामिल है. माना भी जाता है कि हर इंसान की सफलता-असफलता उसकी आदतों पर ही निर्भर करती है. सही आदतें हमें उचित कार्यशैली अपनाने में मदद करती हैं. यही सार्थक कार्यशैली हमारे व्यवहार में समय के अभाव और संसाधनों की कमी नहीं बल्कि खुद की शक्तियों और हौसले को आगे रखती है.
Don't Miss