- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

वक्त का पहिया बड़ी तेजी से घूमता है. नया साल नयी उम्मीदों, नये अहसासों को संजोये आ तो गया है, लेकिन ख्याल रहे यह साल भी यूं ही बीत जाएगा अगर शुरुआत से ही अपने बनाए लक्ष्यों को पाने की ना ठानी. इसीलिए एक योजना के तहत आगे बढ़ें. याद रखिए कि यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत का आधार बन सकता है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बनाई गई उचित कार्य योजनाएं कामयाबी की राह पर आत्मानुशासन और एकाग्रता की सौगात देती हैं.
Don't Miss