कांग्रेस को झटका, राजा को टिकट

Photos: डीएमके ने दिया कांग्रेस को झटका, राजा-मारन को टिकट

डीएमके ने आखिरी समय में पलटी मारकर कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर दिए और तमिलनाडु में 35 और पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की सूची का एलान कर दिया. पार्टी ने पूर्व संचार मंत्री और 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी ए राजा को 24 अप्रैल को तमिलनाडु में होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से उम्मीदवार बनाया है लेकिन साथ ही बागियों को कड़ा संदेश देते हुए पार्टी प्रमुख के बेटे एम के अलागिरी का पत्ता साफ कर दिया है. पूर्व संचार मंत्री और 2 जी स्पेक्ट्रम मामले के एक अन्य आरोपी दयानिधि मारन को भी पार्टी प्रमुख ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है. बगावत से कड़ाई के साथ निपटे जाने का कड़ा संदेश देते हुए पार्टी ने पूर्व राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिक्कन समेत दस मौजूदा सांसदों को टिकट देने से इनकार कर दिया और टीआर बालू समेत केवल आठ मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया गया है.

 
 
Don't Miss