कांग्रेस को झटका, राजा को टिकट

Photos: डीएमके ने दिया कांग्रेस को झटका, राजा-मारन को टिकट

राजा (नीलगिरि सुरक्षित) और मारन को (मध्य चेन्नई) उन्हीं सीटों से पार्टी टिकट दिया गया है जिनका वह मौजूदा लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं. पुडुचेरी समेत तमिलनाडु के लिए जारी 35 उम्मीदवारों की सूची में डीएमके ने दस मौजूदा सांसदों को लाइनहाजिर कर दिया है और टीआर बालू समेत केवल आठ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही डीएमके ने साफ संकेत दिए हैं कि वह अपनी पूर्व सहयोगी कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर चुकी है जिसके साथ उसने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर पिछले साल मार्च में संबंध समाप्त कर लिए थे. कुछ समय से ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि बीजेपी की ओर से ठोस गठबंधन बनाए जाने की सूरत में डीएमके कांग्रेस को अपने गठबंधन में वापस ले सकती है.

 
 
Don't Miss