...जानें ब्लू लाइन मेट्रो से कितनी अलग है मजेंटा लाइन

PICS: इन खूबियों के साथ मजेंटा लाइन मेट्रो कालकाजी टू बॉटेनिकल गार्डन का सफर 19 मिनट में करेगी तय

सौर ऊर्जा से लेस है मजेंटा लाइन के नौ मेट्रो स्टेशन : इन अनुभाग के नौ स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लेटिनम के तौर पर प्रमाणित किया गया है. इनकी छत पर 908 किलोवाट के सौर सयंत्र लगाए गए है. इसके अलावा ऊर्जा के संरक्षण तथा कार्बन डाई आक्साइड की अधिक बचत, पानी की बचत, अपशिष्ट प्रबंध, ऊर्जा प्रबंधन और स्टेशन बाक्स के साइज में कमी लाने के लिए अनुकूल के विशेष प्रावधान के साथ बनाए गए है. लिहाजा इसके निर्माण में कम सामग्री का प्रयोग किया गया है.

 
 
Don't Miss