...जानें ब्लू लाइन मेट्रो से कितनी अलग है मजेंटा लाइन

PICS: इन खूबियों के साथ मजेंटा लाइन मेट्रो कालकाजी टू बॉटेनिकल गार्डन का सफर 19 मिनट में करेगी तय

बोटेनिकल गार्डन बना एनसीआर का पहला इंटरचेंज : बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एनसीआर का पहला इंटरचेंज बन गया है. ब्लू लाइन को जोड़ने के लिए एलिवेटेड प्लेटफार्म को तीन स्थानों से इंटर कनेक्ट किया गया है, वहीं प्रथम तल पर दो स्थानों से इंटरकनेक्ट किया गया है. मजेंटा लाइन के प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए 12 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मजेंटा लाइन पर टोकन लेने के लिए पांच टोकन वेडिंग मशीन लगाने के अलावा अलग से काउंटर बनाए गए हैं. इसके साथ मजेंटा लाइन के प्लेटफार्म पर ही आपातकालीन सेवा के लिए काउंटर बनाए गए हैं.

 
 
Don't Miss