- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- लीजिए ‘आप’ भी हो गए वीआईपी!
कामयाबी ने अरविंद केजरीवाल व उनके सहयोगियों को इतना खास बना दिया कि उनके पास बात करने का भी वक्त नहीं है. अब आम आदमी करे भी तो क्या, उसे रोजगार चाहिए, अस्पताल में ठीक से इलाज, बच्चे का अच्छे स्कूल में दाखिला चाहिए, घर व बिजली-पानी चाहिए और रिश्वतखोरी से मुक्ति. जब तक ये बुनियादी जरूरतें वह अपने दम पर हासिल नहीं कर पाता तब तक वह किसी ऐसे शख्स के पास जाएगा ही, जिसे वह सक्षम समझता है.
Don't Miss