लीजिए ‘आप’ भी हो गए वीआईपी!

 कामयाबी ऐसी चीज कि आम आदमी न चाहते हुए भी हो जाता है वीआईपी

मौजूदा परिवेश में वीआईपी कल्चर को खत्म करना इतना आसान नहीं है जितना कहा जा रहा है. शीला दीक्षित को ही ले लीजिए, वह डेढ़ दशक तक वीवीआईपी रहीं. एक बार नाकामयाब क्या हुई, लोगों ने उनकी ओर रुख करना छोड़ दिया. अब श्रीमती दीक्षित इसी शहर में आम आदमी की तरह रह रही हैं.

 
 
Don't Miss