लीजिए ‘आप’ भी हो गए वीआईपी!

 कामयाबी ऐसी चीज कि आम आदमी न चाहते हुए भी हो जाता है वीआईपी

वैसे तो सादगी व शुचिता स्वभाव में होती है. ऐसी तमाम कामयाब शख्सियतें हैं, जो निजी जीवन में बेहद सादगी पसंद हैं, लेकिन जरूरत और दिखावे में फर्क को हमें समझना होगा. गर्मी के दिनों में कोई व्यक्ति सूट पहनकर घूमता है तो आप उसे दिखावा मान सकते हैं, लेकिन जब कड़ाके की ठंड पड़ेगी तो सूट जरूरत हो ही जाती है.

 
 
Don't Miss