PICS: सचिन और प्रोफेसर राव अब भारत रत्न

PICS: तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न

भारत रत्न से नवाजे गए पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भले ही उनका क्रिकेट कैरियर खत्म हो गया है लेकिन वह भारत के हितों के लिये ‘बल्लेबाजी’ करते रहेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रहण करने के बाद तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा,‘‘मेरा क्रिकेट कैरियर भले ही खत्म हो गया है लेकिन मैं भारत के हितों के लिये ‘बल्लेबाजी’ करता रहूंगा ताकि देशवासियों को मुस्कुराने के मौके दे सकूं.’’ क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले इस बल्लेबाज ने भारत रत्न अपनी मां समेत देश की सभी मांओं को समर्पित किया. उन्होंने कहा,‘‘यह सबसे बड़ा सम्मान है और मैं इसे पाकर बहुत खुश हूं. मैं वही बात दोहराना चाहता हूं जो मैने दो महीने पहले कही थी कि मैं यह सम्मान अपनी मां और भारत की सभी मांओं को समर्पित करता हूं जिन्होंने अपने बच्चों के सपने पूरे करने के लिये अपनी खुशियों और इच्छाओं की कुर्बानियां दी हैं.’’

 
 
Don't Miss