PICS: सचिन और प्रोफेसर राव अब भारत रत्न

PICS: तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न

अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पुरस्कार लेने आये तेंदुलकर ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उनका भारत में जन्म हुआ. उन्होंने कहा,‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस खूबसूरत देश में पैदा हुआ. इतने साल तक देशवासियों ने जो प्यार मुझ पर बरसाया है, उसके लिये मैं शुक्रगुजार हूं.’’ मात्र सोलह बरस और 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाये हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 53.78 की स्ट्राइक रेट से 463 मैचों में 18426 रन बनाये हैं. पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शहर मुंबई में आखिरी टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर को 1994 में अजरुन पुरस्कार, 1999 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 1999 में पद्मश्री और 2008 में पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.

 
 
Don't Miss