मौनी अमावस्या: संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौनी अमावस्या: संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

करीब 2500 हेक्टेयर क्षेत्र में बसे मेले में आवागमन के लिए बनाये गये सभी पांच पांटून पुलों पर आने-जाने वालों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं। शिविरों से लेकर संगम की रेती तक हरतरफ श्रद्धालुओं का तांता नजर आने लगा है। शुक्रवार भोर से मौनी अमावस्या पर देश-दुनिया के श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। माघ महीने में अनेक तीर्थों का समागम होता है, वहीं पद्मपुराण में कहा गया है कि अन्य मास में जप, तप और दान से भगवान विष्णु उतने प्रसन्न नहीं होते जितने कि वे माघ मास में स्नान करने से होते हैं।

 
 
Don't Miss