मौनी अमावस्या: संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौनी अमावस्या: संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यही कारण है कि प्राचीन ग्रंथों में नारायण को पाने का सुगम मार्ग माघ मास के पुण्य स्नान को बताया गया है, विशेषकर मौनी अमावस्या को किया गया गंगा में स्नान खास महत्व का माना गया है। मेले में स्नान के लिए 18 घाटों पर सुगम स्नान के प्रबंध किए गए हैं। सभी घाटों पर जल पुलिस के जवानों के साथ एनडीआरएफ और पुलिस के अलावा निजी गोताखोर की रेस्क्यू टीम तैनात है, जिससे किसी भी तरह की स्थिति से समय रहते निबटा जा सके। (वार्ता, प्रयागराज)

 
 
Don't Miss