e-Waste के निपटान में लगे लोग बीमार

PICS : पर्यावरण दिवस पर विशेष : e-Waste कचरे का निपटारा करने वाले कर्मी बीमार

e-Waste (ई. कचरा) पैदा करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहला, तमिलनाडु दूसरा, आंध्रप्रदेश तीसरा, उत्तरप्रदेश चौथा, दिल्ली पांचवां, गुजरात छठा, कर्नाटक सातवां और पश्चिम बंगाल आठवां राज्य है. सरकारी और निजी कार्यालय तथा औद्योगिक संस्थान 71 प्रतिशत ई. कचरा पैदा करते हैं. घरों का ई. कचरे में योगदान मामूली 16 प्रतिशत है. शेष हिस्सेदारी विनिर्माण उद्योग की है.

 
 
Don't Miss