- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- e-Waste के निपटान में लगे लोग बीमार

e-Waste में प्राप्त वस्तुओं और उत्पादों को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए भारत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र पर निर्भर है. लगभग 95 प्रतिशत ई. कचरा शहरों की स्लम बस्तियों में एकत्रित किया जाता है. इनमें काम करने वाले सभी लोग बिना किसी बचाव उपकरण और प्रणाली के ई. कचरे का निपटान करते हैं. इन लोगों को संभावित खतरों से बचने का किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. ई. कचरे के गलत ढंग से निपटान से न केवल स्वास्थ्य पर बल्कि पर्यावरण पर भी नकारात्मक असर होता है.
Don't Miss