'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

PICS:

डॉ. सिंह ने स्वीपर रेनू और माया को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया है. उन्होंने बताया कि जब से यह बच्ची अस्पताल में आई है, ये दोनों ही उसकी देखरेख कर रही थीं. कतर्नियाघाट सैंक्चुअरी के मोतीपुर रेंज में गश्त कर रहे एसआई सुरेश यादव को 25 जनवरी को जंगल में बंदरों से घिरी चार साल की एक निर्वस्त्र बच्ची दिखाई दी थी. सुरेश ने जब बच्ची को अपने साथ लाना चाहा तो बंदर विरोध पर उतर आए और चीखना शुरू कर दिया. बच्ची भी पुलिसकर्मियों को देख बंदरों की तरह चीखने लगी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे साथ लिया और जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया.

 
 
Don't Miss