'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

PICS:

बच्ची के शरीर पर जंगली जानवरों के काटने के जख्म थे. बच्ची न तो इंसानी भाषा समझ पाती है और न ही बोल पाती है. हालांकि ढाई महीने के दौरान उसके व्यवहार में कुछ बदलाव आया है. उसका इंसानों से डरना कुछ कम हुआ है. अब खड़े होकर पैरों के बल चलना सीख गई है, लेकिन कभी-कभी हाथों और पैरों के बल भी चलती है. अभी भी बंदरों की तरह चीखती है.

 
 
Don't Miss