- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

एंबुलेंस के पास पहुंचते-पहुंचते रेनू और माया की आंखों से आंसू झरने लगे. मीडिया के सवाल पर रेनू ने कहा, "ढाई महीने से मैं और माया ही इसकी सेवा कर रही हैं. आज लग रहा है, जैसे मेरी बेटी मुझसे अलग हो रही है." मोगली जब लखनऊ के लिए रवाना हुई, तो उसके बाद सीएमएस डॉ. सिंह मीडिया से रूबरू हुए. वह उसके बारे में बात कर ही रहे थे कि अचानक उनकी आंखें नम हो गईं, वह रोने लगे. उन्होंने कहा, "आज वो लखनऊ जा रही है. कुछ अच्छा नहीं लग रहा है. मैं और मेरे स्टाफ ने उसका अपनी बेटी से ज्यादा ख्याल रखा."
Don't Miss