'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

PICS:

एंबुलेंस गेट पर खड़ी मोगली की इंतजार कर रही थी और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लोगों का तांता लगा था. लोग उसकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे थे. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. डी.के. सिंह वार्ड में पहुंचकर मोगली को लखनऊ भेजने के लिए तैयार थे. मोगली की करीबी माने जाने वाली स्वीपर रेनू व माया को बुलाया गया. रेनू, मोगली को अपनी गोद में लेकर गेट पर इंतजार में खड़ी एंबुलेंस की ओर चल पड़ी और पूरी भीड़ उसके आगे-पीछे. जैसे जैसे एंबुलेंस करीब आ रहा था, अस्पताल कर्मियों के चेहरे पर मायूसी छा रही थी.

 
 
Don't Miss