- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

जुवेनाइल कोर्ट ने 'मानसिक मंदता' के मद्देनजर मोगली गर्ल को दृष्टि सामाजिक सेवा संस्थान में भेजने का निर्णय लिया है. चाइल्ड लाइन ने उसे लखनऊ ले जाने की हामी भरी थी. वहां उसे अन्य बच्चों के साथ रखा जाएगा और उसे मानवीय व्यवहार सिखाए जाएंगे. कुशल मानसिक चिकित्सकों से इलाज भी कराया जाएगा. सुबह छह बजे से ही अस्पताल के गेट पर भारी भीड़ खड़ी थी, क्योंकि आज (शनिवार) बहुचर्चित मोगली लखनऊ के लिए जाने वाली थी. लोग मोगली नाम से चर्चित उस बच्ची को देखना चाहते थे, जिसकी लोगों ने बहुत चर्चा सुनी थी.
Don't Miss