'मोगली गर्ल' को मिला नया आशियाना

PICS:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल में मिली 'मोगली गर्ल' यानी जानवरों के बीच पली-बढ़ी बच्ची को शनिवार को बहराइच के जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब उसका नया घर नवाबों का शहर लखनऊ होगा. जंगलों में मिली मोगली गर्ल उर्फ वन देवी उर्फ पूजा जब लखनऊ लायी गई तो उसे अहसास नाम मिला. उसे विदा करते समय उसकी देखभाल करने वाली सफाईकर्मी रेनू और माया की आंखों से आंसू झरने लगे. जानवरों के बीच पली-बढ़ी बच्ची की देखभाल और उसे 'इंसान' बनाने के उपाय लखनऊ के जानकीपुरम स्थित दृष्टि सामाजिक सेवा संस्थान में होगा. ये बच्ची किसकी है, कहां की है, यह किसी को नहीं पता. बच्ची कब से जंगल में जानवरों के बीच थी, यह भी कोई नहीं बता पा रहा है. वह पहले इंसानों से डरती थी. बंदरों की तरह दोनों हाथों और पैरों से चलती थी और उसकी की तरह चीखती थी. न कपड़े पहनती थी न पहनना जानती थी. जानवरों की तरह खाना भी खाती थी. उसके बाल बड़े-बड़े थे, जिसे अब कटवाया गया है और उसे फ्रॉक व पेंट पहनाया गया है.

 
 
Don't Miss