प्रकाशोत्सव : 'मिनी पंजाब' जैसा दिख रहा पटना

प्रकाशोत्सव :

गांधी मैदान में एक जनवरी से ही लंगर चालू हो जाएगा. लंगर 24 घंटे चलेगा. यहां तीन लंगर हॉल तैयार हैं. हॉल संख्या दो और तीन में एक बार में तीन हजार लोग एक साथ बैठकर लंगर ग्रहण कर सकेंगे. लंगर चलाने की जिम्मेदारी हॉल संख्या-दो में बाबा सेवा सिंह, कार सेवा खंडूर साहिब को, जबकि हॉल संख्या-तीन नंबर लंगर की जिम्मेदारी बाबा मान सिंह को दी गई है.

 
 
Don't Miss