प्रकाशोत्सव : 'मिनी पंजाब' जैसा दिख रहा पटना

प्रकाशोत्सव :

खंडूर साहिब के सरदार निर्मल सिंह गोलू ने बताया, "लंगर की सामग्री पंजाब से आएगी, लेकिन दूध, हरी सब्जी आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी. लंगर में खाना शुद्ध घी में बनेगा. एक लंगर में सहयोग करने के लिए 2500 से 3000 लोग आएंगे. अभी मात्र 20 से 25 लोग आए हैं." वह कहते हैं कि लंगर में बनने वाली रोटियों के लिए चूल्हे बनाने का काम अंतिम चरण में है. एक बार में 2000 लोगों को खिलाया जा सकेगा. रोटी बनाने के लिए पांच चूल्हों का निर्माण किया जा रहा है जिस पर मक्के की रोटी, तंदूरी रोटी और तवे की रोटियां बनाई जाएंगी.

 
 
Don't Miss