Make in India वीक का उद्घाटन

मोदी का निवेशकों को स्थिर कर प्रणाली, आसान मंजूरी प्रक्रिया का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में 'मेक इन इंडिया' सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में निवेशकों को ये आश्वासन देते हुये कहा, 'हम पिछली तारीख से कर लगाने की व्यवस्था बहाल नहीं करेंगे. हम अपनी कर प्रणाली को पारदर्शी, स्थिर व विसनीय बना रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम लाइसेंस, सुरक्षा व पर्यावरणीय मंजूरी जैसी प्रक्रियाओं को भी सरल कर रहे हैं.' इस अवसर पर कई देशों के शीर्ष नेता, उद्योगपति व विदेशी प्रतिनिधि मौजूद थे. मोदी ने कहा, 'इस (मेक इन इंडिया) ब्रांड ने संस्थानों, उद्योगों, व्यक्तियों व मीडिया की कल्पना को पकड़ा है.. यह हमारी सामूहिक इच्छा को परिलक्षित करता है और हमें सुधार करने व दक्षता बढाने को प्रोत्साहित कर रहा है.'

 
 
Don't Miss