Make in India वीक का उद्घाटन

मोदी का निवेशकों को स्थिर कर प्रणाली, आसान मंजूरी प्रक्रिया का वादा

मोदी ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत संभवत: सबसे खुला देश है. मई 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से एफडीआई प्रवाह 48 प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने कहा, 'हम भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र (हब) बनाना चाहते हैं.' और अब चौतरफा जोर 'व्यापार सुगमता' पर है. मोदी ने कहा कि, 'भारत तीन 'डी'- डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) व डिमांड (मांग) का वरदान है और हमने इसमें एक और डी, डिरेग्यूलेशन (विनियमन) जोड़ दिया.' उन्होंने कहा कि राज्यों के स्तर पर भी बदलाव आ रहे हैं और व्यापार सुगमता व बुनियादी ढांचे में सुधार के लिहाज से राज्यों के बीच भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है.

 
 
Don't Miss