मंडेला के निधन पर दुनिया भर में शोक

Photos: मंडेला के निधन पर दुनिया भर में शोक की लहर

दुनिया भर के लोगों ने नेल्सन मंडेला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक सच्चा गांधीवादी और लाखों लोगों की प्रेरणा बताया. दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार तड़के जोहानिसबर्ग के हाबटन उपनगर में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोकतांत्रिक देश के संस्थापक राष्ट्रपति, हमारे प्यारे नेल्सन मंडेला नहीं रहे. उन्होंने कहा कि हमारे देश ने अपना महान सपूत खो दिया है. हमारे लोगों ने एक पिता खो दिया है. मंडेला के निधन पर दुनियाभर के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ओबामा ने अपने आप को मंडेला से प्रेरणा लेने वाले लाखों लोगों में से एक बताया और उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि दुनिया को उनके जैसा नेता दोबारा मिलना मुश्किल है.

 
 
Don't Miss