- पहला पन्ना
- फिल्म
- Taali: 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी' ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन

ताली के टीजर में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है. गौरी की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं-'मैं गौरी. जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी सफर की. गाली से ताली तक. जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं. वो कभी जीतते नहीं बाबू. स्वाभिमान, सम्मान, स्वतंत्रता, मुझे ये तीनों चाहिए.'
Don't Miss