• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • Taali: 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी' ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन

Taali: 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी' ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन

यह बायोपिक अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है। क्षितिज पटवर्धन द्वारा इसे लिखा गया है। अर्जुन सिंह बारन, कार्तिक डी निशानदार (जीएसईएएमएस प्रोडक्शन) और अफीफा नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, 'ताली' भारत में तीसरे लिंग की मान्यता के लिए ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत की अथक कोशिश पर प्रकाश डालेगी।सुष्मिता के साथ, इसमें अंकुर, ऐश्वर्या नारकर, हेमांगी कवि, सुव्रत जोशी, कृतिका देव, नितीश राठौड़, मीनाक्षी चुघ और शान कक्कड़ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर आएगा।

 
 
Don't Miss