बॉक्स ऑफिस पर ‘शमिताभ’

PHOTOS:‘शमिताभ’ नाम ही नहीं कहानी भी अद्भुत है - अमिताभ बच्चन

करीब चालीस वर्ष पहले एक फिल्म आई थी ‘दोस्ती’. उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी? हो सकता है ऐसा हो, लेकिन ‘शमिताभ’ बिल्कुल अलग है. मुझे नहीं लगता कि इसका कथानक किसी फिल्म से मिलता है. आप जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही उम्दा गायक भी. क्या इसीलिये इस फिल्म में भी आपसे गवाया गया है? ऐसा बिल्कुल नहीं है. संगीत या गायिकी में मेरा ज्ञान भी एक आम इंसान जितना ही है. लेकिन कभी हमारी फिल्मों में कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं कि हमें कहा जाता है कि फिल्म का फलां गाना आपको ही गाना है. यहां भी ऐसा ही हुआ. दरअसल यहां मेरे गाने के पीछे भी एक कहानी है जो फिल्म की कहानी के भीतर छिपी हुई है. इसलिये जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको स्वयं ही पता चल जायेगा कि यह गाना मैंने क्यों गाया.

 
 
Don't Miss