बॉक्स ऑफिस पर ‘शमिताभ’

PHOTOS:‘शमिताभ’ नाम ही नहीं कहानी भी अद्भुत है - अमिताभ बच्चन

आप इससे पहले कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम कर चुके हैं और अब आपके साथ उनके दामाद धनुष और बेटी अक्षरा ने काम किया. तो अपनी और उनकी फीलिंग के बारे में क्या कहेगें? उनकी फीलिंग्स तो वह ही बता पाएंगे लेकिन जहां तक मेरी बात है तो सेट पर हम इस तरह की बातें नहीं सोचते. वहां हम किरदार होते हैं. इस तरह की फीलिंग्स कम से कम मुझमें तो नहीं आती कि भई यह तो कमल जी की बेटी हैं, तो इन्हें ऐसा कैसे कहा जाये, वैसा कैसे कहा जाये वगैरह वगैरह. अक्षरा की तो यह पहली फिल्म है लेकिन धनुष के बारे में क्या राय रखते हैं? यही कि वह पहले से ही सुपर स्टार हैं. वह नई पीढ़ी के एक्टर हैं. मैं नई पीढ़ी के कलाकारों से बहुत ही प्रभावित हूं. उनकी फिल्म देखकर खुश होता हूं. यही नहीं, जब मैं आज की युवा पीढ़ी के साथ काम करता हूं जो बीस से लेकर तीस साल तक है और मैं बहत्तर वर्ष का लेकिन उन्हें काम करते देख मुझमें उनसे कुछ नया सीखने की लालसा बनी रहती है. फिल्म में अपने गेटअप के बारे में क्या कहेंगे? मेरा लुक भी बाल्कि साहब का ही आइडिया था क्योंकि मेरी भूमिका एक ऐसे आदमी की है जो हर वक्त चिढ़ा हुआ रहता है और शराब में धुत रहता है. मेरे गेटअप के लिये इस बार भी वही मेकअपमैन थे जिन्होंने फिल्म ‘पा’ में मेरा मेकअप किया था और उनके साथ मेरे मेकअप मैंन दीपक सावंत तो थे ही. अपने निर्देशक के आप किस हद तक एक्टर बने रहना पसंद करते हैं? मुझे लगता है कि मैं एक ब्लोटिंग पेपर की तरह हूं. जिसके जरिये मेरा डायरेक्टर जितनी स्याही खींचना चाहे खींच सकता है. बाल्की के साथ आपकी यह तीसरी फिल्म है. इस हिसाब से आपका कंफर्ट लेबल भी ज्यादा ही होगा? बाल्की जब विज्ञापन फिल्में बनाया करते थे, उस वक्त से ही हमारी उनकी जान-पहचान है यानी हम उस वक्त से उनके साथ काम करते आ रहे हैं लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं होती. यह हर डायरेक्टर के साथ होता है जब हम उनसे फिल्म के अलावा कुछ ऐसी बातें भी करते हैं जो फिल्म से अलहदा होती हैं. यह सब उनके साथ जुड़ने के लिये किया जाता है तभी वह पहचान पायें गे कि आप के अंदर और क्या है जिसे निकाल कर वह उसका प्रयोग कर सकते हैं. मुझे तो बड़ा डर लगता है जब सेट पर दस-बारह लोग आ जाते हैं. मैं उनके सामने काम ही नहीं कर सकता. एक्टिंग के साथ-साथ गाने का ट्रेंड एक बार फिर शुरू हो रहा है. क्या कहेंगे? अच्छा है अगर यह सब दर्शकों को अच्छा लग रहा है, तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है.

 
 
Don't Miss