अतिया उनका अहसान कभी मत भूलना

बोले सलमान खान,  जिन्होंने मदद की उनका अहसान कभी मत भूलना

अभिनेत्री अतिया शेट्टी बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों - ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल से बेहद प्रभावित हैं. "ऐश्वर्या राय बच्चन की शिष्टता और नृत्य उन्हे बेहद पसंद है. अतिया कहती हैं, "काजोल जी का परफॉरमेंस सहज और स्वाभाविक है. जब कुछ-कुछ होता है रिलीज़ हुई थी, तब वे आइने के सामने उनकी नकल किया करती थी."

 
 
Don't Miss