- पहला पन्ना
- फिल्म
- अतिया उनका अहसान कभी मत भूलना

इस फि़ल्म से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रिरातों-रात स्टार बन गए थे. पर अतिया शेट्टी अपनी तुलना मीनाक्षी शेषाद्रि से नहीं करना चाहतीं. वो कहती हैं, "मुझे नहीं लगता की मेरी उनसे तुलना भी हो सकती है. वो बहुत ही खूबसूरत डांसर और अदाकारा हैं. मैं उनके अभिनय का 5 प्रतिशत भी नहीं हूँ. मैं आशा करती हूँ की जब वो ये फि़ल्म देखें तो उन्हें लगे कि हमने फि़ल्म के साथ न्याय किया है."
Don't Miss