'ये मेरे वतन के लोगों'

PICS : देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत लिखने में माहिर थे कवि प्रदीप

प्रदीप द्वारा रचित गीत 'हम लाये है तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के' और 'दे दी आजादी हमें बिना खडग बिना ढा़ल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' जैसे गीत आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये गीत देश भर मे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस के अवसर पर खासतौर से सुने जा सकते है. इस गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल गीत के जरिये प्रदीप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है. साठ के दशक मे पाश्चात्य गीत संगीत की चमक से निर्माता निर्देशक अपने आप को नहीं बचा सके और धीरे-धीरे निर्देशको ने प्रदीप की ओर से अपना मुख मोड़ लिया लेकिन 1958 में प्रदर्शित फिल्म तलाक और 1959 में प्रदर्शित फिल्म पैगाम में उनके रचित गीत इंसान का इंसान से हो भाईचारा की कामयाबी के बाद प्रदीप एक बार फिर से अपनी खोयी हुई लोकप्रियता पाने में सफल हो गये.

 
 
Don't Miss