- पहला पन्ना
- फिल्म
- 'ये मेरे वतन के लोगों'

1975 मे प्रदर्शित फिल्म जय संतोषी मां में उनके रचित गीत ने एक बार फिर से प्रदीप शोहरत की बुंलदियों पर जा बैठे. जय संतोषी मां का गीत इस कदर लोकप्रिय हुआ कि कई शहरों में इस फिल्म ने हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल फिल्म मानी जानी वाली फिल्म शोले का भी बॉक्स आफिस रिकार्ड तोड़ दिया. कवि प्रदीप फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुये उन्हें 1998 में फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 1961 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड फिल्म जर्नलिस्ट अवार्ड इम्पा अवार्ड महान कलाकार अवार्ड,राजीव गांधी अवार्ड, सुरसिंगार अवार्ड, संत ज्ञानेर अवार्ड और नेश्नल इंट्रीगेशन अवार्ड 1993 से भी प्रदीप सम्मानित किये गये. अपने गीतों के जरिये देशवासियों के दिल में राज करने वाले प्रदीप 11 दिसम्बर 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह गये.